About Us
JWALPA DEVI TEMPLE
माँ ज्वाल्पा देवी पूजन समिति
माँ ज्वाल्पा देवी पूजन समिति की स्थापना वर्ष 2000 में भक्तों की आस्था, सेवा और सामाजिक एकता को एक मंच पर लाने हेतु की गई। समिति का मुख्य उद्देश्य माँ ज्वाल्पा देवी की पूजा-अर्चना, धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाना है। स्थापना से लेकर आज तक समिति निरंतर धार्मिक upliftment और सामुदायिक सहयोग की परंपरा निभा रही है।
समिति के वर्तमान पदाधिकारियों की सूची निम्नलिखित है:
श्री सतीश चन्द्र अणथ्वाल– अध्यक्ष
श्री शैलेन्द्र अणथ्वाल – उपाध्यक्ष
श्री अनिल किशोर अणथ्वाल – सचिव
श्री संजय अणथ्वाल – प्रबंधक
श्री गोविंद अणथ्वाल – उपप्रबंधक
श्री रोहित अणथ्वाल – कोषाध्यक्ष
श्री नरेश अणथ्वाल– प्रचार सचिव
श्री राकेश अणथ्वाल – कानूनी सलाहकार
श्री हर्ष चन्द्र अणथ्वाल – आंतरिक संप्रेषक
हमारा कार्य-विवरण
समिति द्वारा वर्षभर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
1. शिव पुराण कथा आयोजन
2 अक्टूबर 2016 से 9 अक्टूबर 2016 तक समिति द्वारा भव्य शिव पुराण कथा का सफल आयोजन किया गया।
2. भूमि पूजन
10 मई 2024 को भूमि पूजन कर धार्मिक गतिविधियों के विस्तार का शुभारम्भ किया गया।
3. नवरात्रि आयोजन
हर वर्ष समिति द्वारा दो नवरात्रों –
चैत्र मास, एवं
आसोज (आश्विन) मास
में विशेष पूजा, हवन, भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।