ज्वाल्पा धाम में श्रद्धालुओं के लिए आवास व्यवस्था
ज्वाल्पा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षित, स्वच्छ और सुगठित आवास व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। मंदिर परिसर के निकट ही निर्मित अतिथि–गृह एवं धर्मशालाएँ श्रद्धालुओं को शांत, आध्यात्मिक और सहज वातावरण प्रदान करती हैं।
आवास स्थल पूर्णतः साफ–सुथरे कमरों, स्वच्छ शौचालयों तथा मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ के समय में अतिरिक्त अस्थायी ठहराव की व्यवस्था भी की जाती है, जिससे हर भक्त माँ ज्वाल्पा भगवती के दर्शन का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सके।
धर्मशाला परिसर में
पेयजल,
प्रकाश व्यवस्था,
सुरक्षा,
और विश्राम हेतु पर्याप्त स्थान
उपलब्ध है। मंदिर प्रशासन द्वारा समय–समय पर इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सर्वोत्तम सेवा सुनिश्चित की जाती है।
ज्वाल्पा धाम की यह आवास व्यवस्था न केवल भक्तों को विश्राम प्रदान करती है, बल्कि उनकी यात्रा को पवित्र, सहज और सुखद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।



